हिंदी रोचक तथ्य।
भेड़ियों के मुँह में 42 दाँत होते है। इनके जबड़े इतने मजबूत होते है, की यह अपने शिकार की हड्डियों तक को चबाने में सक्षम है। जानिए भेड़ियों के बारे में कुछ और रोचक तथ्य।
1. विश्व में लगभग 150,000 भेड़िये है।
2. मादा भेड़ियों का गर्भकाल लगभग 65 दिन का होता है। भेड़िया के बच्चे आम तौर पर मार्च से मई के बीच पैदा होते हैं।
3.भेड़िया के बच्चे जन्म के समय 500 ग्राम से भी कम वजन के होते है। भेड़िया के बच्चे जन्म के समय अंधे और बहरे पैदा होते है।
4.भेड़िया के बच्चे की आंखें जन्म के समय नीले रंग की होती हैं। उनकी बड़े होने के साथ लगभग 8 महीने के उम्र तक यह पीले रंग की हो जाती है।
5.एक नए जन्मे भेड़िये के बच्चे को पेशाब कराने के लिए, उसकी माँ को बच्चे के पेट पर अपनी जीभ से मालिश करनी पड़ती है।
6. दक्षिणी यूरोप की गुफाओं में भेड़िये के सबसे पुराने चित्र मिले है। यह लगभग 20,000 BC के है।
7.भेड़िये अपने शिकार का पता एक मील की अधिक दुरी से सूंघ के लगा सकते है। भेड़ियों में 200 मिलियन सुगंध कोशिकाएं होती हैं। जबकि मनुष्यों के पास केवल 5 मिलियन कोशिकाएं होती हैं।
8.भेड़िये कुत्तो से ज्यादा होशियार होते हैं। भेड़ियों का दिमाग कुत्तो से 16 से 30 प्रतिसत बड़ा होता है।
9.एक भूखा भेड़िया एक बार में लगभग 10 किलो तक मांस खा सकता है।
10.भेड़िये बिना खाए 2 हफ्तों तक रहने में सक्षम है।
11.भेड़ियों के मुँह में 42 दाँत होते है। इनके जबड़े इतने मजबूत होते है, की यह अपने शिकार की हड्डियों तक को चबाने में सक्षम है।
12.भेड़ियों की सुनने की सकती काफी तज होती है। यह जंगल में छह मील दूर और खुले भूमि पर 10 मील दूर तक सुन सकते हैं।
13. 1600 ईसवी में आयरलैंड पर भेड़ियों की अच्छी खासी जनसँख्या थी। उस समय इसे Wolf-land कहा जाता था।
14.भेड़िये अच्छे तैराक होते है। यह एक बार में लगभग 13 किलोमीटर तक की दुरी तक तैर सकते है।
15.1927 में फ्रांस के एक पुलिसकर्मी ने एक लड़के को इसलिए गोली मार दी थी, क्यूंकि उसे लगता था की वह एक इंसानी भेड़िया (werewolf) है। इसी साल फ्रांस के सभी जंगली भेड़िये मार दिए गए थे।
16.भेड़ियों की उम्र लगभग 8 से 16 साल तक की होती है। आमतौर पर जंगली भेड़िये 8 साल तक ही जीते है। जबकि इंसानी देख रेख में रहने वाले भेड़िये 12 से 16 साल तक जी जाते है।
अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि वो भी ये रोचक जानकारियां पढ़ सके।
73
Your Article is so good and readble thanx for sahring this content. The sooner you will seek the help of a Sexologist in Delhi the faster you will start seeing the results. https://www.bestsexologistdelhi.in/ and https://sites.google.com/view/sexologist-near-me or https://sites.google.com/view/sexologistnearme
Nice article
https://myhighinfo.blogspot.com