हिंदी रोचक तथ्य।
नेवलों की 30 से अधिक प्रजातियां है। नेवलों की कुछ प्रजातियां रात को शिकार करती है और कुछ दिन में नेवले बेहद तेज़ और चुस्त होते हैं। यह अपने शिकार और शिकारी को आसानी से चकमा दे देते है। जानिए नेवलों के बारे में कुछ और रोचक तथ्य।
1.नेवले 32 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकते है।
2.मादा नेवलों का गर्भकाल लगभग 60 दिनों का होता है। यह मादा नेवले एक बार में 3 से 6 बच्चे को जन्म देती है।
3.आमतौर पर नेवलों के उम्र 6 से 10 साल तक की होती है। लेकिन कुछ नेवले 20 साल तक भी जी जाते है।
4.जन्म के समय नेवलों के बच्चों का वजन 25 से 28 ग्राम तक होता है।
5.जन्म के समय नेवले के बच्चे अंधे पैदा होते है और इनके शरीर पर कोई बाल नहीं होते।
6.नेवलों को बच्चों को बड़ा होने 4 से 6 महीने लगते है । और 10 महीनों में यह पूरी तरह से अपने पर आत्मनिर्भर हो जाते है।
7.'नेवले' साँप और छोटे-मोटे कीड़ों को अपना भोजन बनाते है।
8.नेवलों की लंबाई 8 से 26 इंच तक होती है। यह 6 से 18 इंच तक ऊँचे होते है। और इनका वजन 500 ग्राम से 5 किलो तक होता है।
9.नेवले बिलों में रहते है यह ज्यादातर दुसरो जानवरों के द्वारा छोड़े गए बिलों का इस्तेमाल करते है।
10.प्राचीन मिस्र के लोगों ने नेवलों को एक पवित्र और सम्मानित जानवरो की श्रेणी का दर्जा दिया हुआ था। मिस्र की प्राचीन कब्रों में ममिकृत नेवले और अंतिम संस्कारों में नेवलों की छवियां पाई गई है।
अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि वो भी ये रोचक जानकारियां पढ़ सके।
76
Your Article is so good and readble thanx for sahring this content. The sooner you will seek the help of a Sexologist in Delhi the faster you will start seeing the results. https://www.bestsexologistdelhi.in/ and https://sites.google.com/view/sexologist-near-me or https://sites.google.com/view/sexologistnearme