top of page

रानीजी की बावड़ी | Raniji Ki Baori Facts

  • Writer: Yash saini
    Yash saini
  • May 24, 2018
  • 1 min read

Updated: Aug 6, 2018

मानो या ना मानो।


1.रानीजी की बावड़ी, "रानी का स्टेपवेल" भारत में राजस्थान राज्य के कोटा से लगभग 36 किमी दूर बुंदी शहर  में स्थित एक प्रसिद्ध बावड़ी है। और यह बुंदी शहर के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है।



2. रानीजी की बावड़ी का निर्माण बुंदी के शासक राव राजा अनिरुद्ध सिंह की छोटी रानी नाथवती जी द्वारा 1699 में किया गया था।


3. रानीजी की बावड़ी महाराव राजा बुद्ध सिंह के शासनकाल के दौरान बनवाई गई थी, जिन्होंने 1695 ईस्वी से 1729 ईस्वी तक बुंदी पर शासन किया था।


4. रानीजी की बावड़ी सुन्दर स्तंभों और कुछ ऊंचे मेहराबदार द्वारो पर शानदार नक्काशी के साथ एक 46 मीटर गहरा कुआ है।


5. रानीजी की बावड़ी में प्रत्येक मंजिल पर पूजा के स्थानों के साथ एक बहुस्तरीय संरचना है। बावड़ी में चार स्तंभों द्वारा चिह्नित एक संकीर्ण प्रवेश द्वार है।


6. 46 मीटर गहरी रानीजी की बावड़ी बुंदी की सबसे बड़ी बावड़ी हैं।


7. रानीजी की बावड़ी एक तीन मंजिला सीढ़ीदार कुआ है जो शानदार कॉलम के साथ शीर्ष संगमरमर से बने हाथियों के खंभे और मूर्तियों पर किए गए शानदार कलाकृति के साथ दो शानदार अच्छी तरह से बने द्वार हैं।


8. बावड़ी के अंतिम और तीसरे द्वार पर काफी सुंदर कलाकृतियां बनी हुई है यह एक सुंदर द्वार है इसमें सभी कोने पर हाथियों की मूर्तियां बनी हैं और यह देखने में काफी खूबसूरत  है।


9. रानीजी की बावड़ी में प्रवेश का समय समय सुबह 9: 00 से शाम 5:00 बजे तक है और यह रविवार को बंद रहता है।


10.  रानीजी की बावड़ी एक एएसआई संरक्षित और रखरखाव जगह है, और भारत की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है।


अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि वो भी  ये रोचक जानकारियां पढ़ सके।

49

Comments


Join our mailing list

  • Instagram Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • Facebook Social Icon

Gajab tathya in hindi with manonamano.com

bottom of page