top of page

राणा संगा के बारे में रोचक तथ्य | Rana Sanga

  • Writer: Yash saini
    Yash saini
  • Apr 22, 2018
  • 1 min read

Updated: Aug 9, 2018


हिंदी रोचक तथ्य।


1.राणा संगा का असली  नाम  महाराणा संग्राम सिंह था।  राणा संगा का जन्म 12 अप्रैल 1484 को मालवा राजस्थान में हुआ था।  



2.राणा संगा 16 वीं शताब्दी के दौरान मेवाड़ के राणा और राजपूताना में एक शक्तिशाली हिंदू राजपूत संघ के राजा थे।


3.राणा संगा के दादा जी का नाम राणा कुंभ था। और उनके पिता का नाम  राणा रायमल था।  


4.राणा संगा को राजा बनने के लिए अपने भाइयों के साथ युद्ध लड़ना पड़ा था अपने  उत्तराधिकार की लड़ाई के बाद वह मेवार के शासक बने।


5.राणा संगा ने 1508 और 1528 के बीच शासन किया। वह  सिसोदिया राजपूत वंश से थे।  


6.राणा संगा  खातोली और ढोलपुर के युद्धों में इब्राहिम लोदी को पराजित किया और  उत्तर पूर्व राजस्थान में अपनी सीमाओं का विस्तार किया।  


7.राणा संगा ने मंदसौर की घेराबंदी की और गैग्रॉन की लड़ाई में गुजरात और मालवा सुल्तानत की संयुक्त ताकतों से युद्ध किया और विजय प्राप्त की। 


8.लोढ़ी वंश पर बाबर की जीत के बाद, संग्राम सिंह ने राजस्थान के राजपूत राजाओं को एक संगठित किया।


9.खानवा की लड़ाई मुगल सम्राट बाबर की हमलावर ताकतों और मेवाड़ के राणा संगा के नेतृत्व में राजपूत बलों के बीच 17 मार्च, 1527 को राजस्थान के भरतपुर जिले में खानवा गांव के पास लड़ी गई थी। 


10. राणा संगा की मृत्यु केसे हुई ये आज भी एक रहस्य बना हुआ है। आमतौर पर कहा जाता है, की उनकी मृत्यु बीमार होने से हुई थी।  कुछ लोगो का मानना है की संगा के ही कुछ अपने लोगो ने उन्हें जहर दिया था।


अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि वो भी  ये रोचक जानकारियां पढ़ सके।

25

Comentarios


Join our mailing list

  • Instagram Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • Facebook Social Icon

Gajab tathya in hindi with manonamano.com

bottom of page