top of page

ताले के बारे में रोचक तथ्य | Locks Facts In Hindi

  • Writer: Yash saini
    Yash saini
  • Apr 25, 2018
  • 1 min read

Updated: Aug 9, 2018

हिंदी रोचक तथ्य।


1.प्राचीन अश्शूर की राजधानी निनवे के खंडहरों में सबसे पुराना ज्ञात ताला और कुंजी डिवाइस पाया गया है।



2.आधुनिक ताले से पहले, दरवाजे को सुरक्षित करने में सबसे पहले  रस्सी और लोहे की कीले (knots) आदि का इस्तेमाल किया जाता था।


3.सबसे पहले धातु के ताले लगभग 870 और 900 के बीच बनाये गए थे।


4.कहा जाता है कि 6 वीं शताब्दी ईसा पूर्व में समोस के थियोडोरस ने चाबी का आविष्कार किया था।


5.अमीर रोमन अक्सर अपने क़ीमती सामान अपने घरों में सुरक्षित लॉक बक्से में रखते थे , और चाबियाँ अपनी उंगलियों में पहनी अंगूठियां में।


6.लीवर टम्बलर लॉक, जो बोल्ट को लॉक में जाने से रोकने के लिए लीवर के सेट का उपयोग करता है, रॉबर्ट बैरन द्वारा 1778 में परिपूर्ण किया गया था।


7.रोम की चाबियाँ विस्तृत नक्काशीदार हैंडल के आकार में बनाई जाती थी और इनमे  सिंह या घोड़ों के सिर की नक्काशी भी की जाती थी।


8.1818 में यिर्मयाह चब द्वारा चब डिटेक्टर लॉक विकसित किया जिसमें एक अभिन्न सुरक्षा सुविधा शामिल थी जिसे उसकी चाबी से ही खोलो जा सकता था इसे एक प्रशिक्षित लॉक-पिकर 3 महीने तक लॉक तोड़ने में असफल होने के बाद चब को 100 पाउंड से सम्मानित किया गया था।


9.पेरिस में एक पुल है जिसकी ग्रिल पर 700,000 से अधिक ताले लगे हुए है जो युवा प्रेमियों द्वारा लॉक किये गए है। अपने अनंत प्रेम का प्रतीक बनने के लिए वह चाबी को फेंक देते हैं।


अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि वो भी  ये रोचक जानकारियां पढ़ सके।

28

Komentáře


Join our mailing list

  • Instagram Social Icon
  • Twitter Social Icon
  • Facebook Social Icon

Gajab tathya in hindi with manonamano.com

bottom of page